* सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़, सर्चिंग अभियान जारी* ,*श्री निवास झाड़ी की रिपोर्ट*

0
76

* सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़, सर्चिंग अभियान जारी*

,*श्री निवास झाड़ी की रिपोर्ट*

बीजापुर::::नक्सलवाद खत्म करने के लिए जिले में कई तरह के अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

जिले के उसूर थाना क्षेत्र में बुधवार को अपरान्ह 3 बजे नेला कांकेर के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी मिली है।

.
जिले में लाल आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है

नक्सलवाद खत्म करने के लिए जिले में कई तरह के अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

लेकिन आए दिन नक्सली किसी न किसी जघन्य घटना को अंजाम देते रहते हैं।

अब इसी क्रम में जिले के उसूर थाना क्षेत्र में बुधवार को अपरान्ह 3 बजे नेला कांकेर के जंगलों में नक्सल अभियान में लगे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी मिली है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सल विरोधी अभियान के तहत नम्बी, गलगम कैम्प से डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा की संयुक्त टीम नेला कांकेर, टेकमेटला, भुसापुर की ओर रवाना हुई थी।

इसी बीच दोपहर लगभग 3 बजे नेला कांकेर के जंगलों में पुलिस और माओवादियों की बीच मुठभेड़ हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सर्चिंग अभियान जारी है।

मंगलवार को भी हुई थी मुठभेड़
जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को भी सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र अंतर्गत डब्बाकोंटा कैम्प पर 4:30 बजे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में कोबरा का एक जवान शहीद हो गया।

शाम 4.30 से 5 बजे के बीच डब्बाकोन्टा कैम्प और पेंटापाड़ जंगल के मध्य ऑपरेशन ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बल के ऊपर नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई।

सुरक्षा बल द्वारा तत्काल जवाबी कार्यवाही की गई।

इसके बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए।

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here