*उल्लास के माहौल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक….पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
110

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में उल्लास के माहौल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक*

*- शासन द्वारा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की पहल रही कारगर*

*- संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी ने किया जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ*

*- लगभग 223 खिलाडिय़ों ने लिया भाग*

*- ऊंची कूद, लंगड़ी दौड़, फुगड़ी, संखली जैसे खेलों में बालिकाओं एवं महिलाओं की रही जोरदार सहभागिता*

मोहला 28 नवम्बर 2022। जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में आज खिलाडिय़ों में उल्लास एवं उमंग रहा। शासन द्वारा पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की यह पहल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कारगर रही है। मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में खुशी के माहौल में जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 223 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। ऊंची कूद, लंगड़ी दौड़, फुगड़ी, संखली जैसे खेलों में बालिकाओं एवं महिलाओं की जोरदार सहभागिता रही। लंगड़ी दौड़, गिल्ली डंडा, लम्बू कूद, फुगड़ी, 100 मीटर दौड़, बिल्लस, कंचा-बाटी, भैरा, संखली, पिट्टूल जैसे खेलों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग एवं महिलाओं ने भी भाग लिया। गिल्ली-डंडा, गेड़ी दौड़ बच्चों को खूब भाया। संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर श्री इन्द्रशाह मंडावी ने मोहला विकासखंड के ग्राम मोतीपुर में जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ किया। संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी ने सभी खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

 

उन्होंने कहा कि जिले में पहली बार जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन हो रहा है। उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर खूब पढऩे और खेलों में मेहनत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सुबह जल्दी उठकर योग-व्यायाम करने से मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है।
कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन ने कहा कि जिले के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा अपना हुनर दिखाएं तथा छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में जिला व प्रदेश का नाम रोशन करें। नए जिले की एक नई छवि और पहचान गढऩी है। उन्होंने बच्चों को अनुशासन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली है, जो प्रकृति के बीच रह रहे हैं। हमें अपने स्वभाव के अनुकुल कार्य करना चाहिए। अपने दैनिक जीवन में समयानुसार कार्य करें तथा पढ़ाई करें। जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में सभी विकासखंड से विभिन्न खेलों में प्रतिभागी शामिल हुए। खेल की शुरूआत लम्बी दौड़ से हुई। इसके बाद लंगड़ी दौड़, गेड़ी दौड़, संखली और फुगड़ी जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों से लेकर 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुप्लेश कुमार, जीव-जन्तु आयोग के सदस्य श्री संजय जैन, एसडीएम श्री हेमेन्द्र भूआर्य सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here