*132 नक्सलियों की मौत एवं, 31 जवानों को शहीद करने की दावा….. जानिए पूरी खबर*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
276

*132 नक्सलियों की मौत एवं, 31 जवानों को शहीद करने की दावा….. जानिए पूरी खबर*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

सुकमा::::::::: सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन का व्यापक असर दिख रहा है।

पिछले 11 महीनों में 132 नक्सलियों की मौत हो चुकी है।

खुद माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर खुलासा किया है।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के प्रवक्ता अभय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।

जिसमें 2022 का लेखा जोखा किया है।

प्रेस नोट में नक्सलियों पिछले 11 महिने के दौरान देशभर में 132 नक्सलियों की मौत की पुष्टि की है।

वहीं उक्त अवधि में सुरक्षा बलों के 31 जवानों को मारने और 154 जवानों को घायल करने का दावा किया हैं।

आपको बता दें, माओवादी पीएलजीए स्थापना की 22 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

इस मौके पर नक्सलियों ने पिछले 11 महीनों में 69 पुलिस मुखबिर की हत्या करने की बात भी स्वीकार की है।

नक्सलियों का दावा है कि, नवंबर 2021 से नवंबर 2022 तक करीब 100 मुठभेड़ हुई है।

जिसमें नक्सलियों ने अर्धसैनिक बलों के पास से 7 आधुनिक हथियार , सैकड़ों कारतूस और असलाह जप्त करने की दावा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here