*CG में जोगी की पदयात्रा,मल्हार से गिरौधपुरी तक, 300 किलोमीटर चलेंगे अमित जोगी, नजरें 2023 के चुनाव पर*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
84

*CG में जोगी की पदयात्रा,मल्हार से गिरौधपुरी तक, 300 किलोमीटर चलेंगे अमित जोगी, नजरें 2023 के चुनाव पर*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

रायपुर::::::जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी 26 नवंबर से जोगी जन अधिकार यात्रा निकालने जा रहे हैं। इस पदयात्रा की शुरुआत दोपहर 12 बजे मल्हार से मां डिंडेश्वरी का आशीर्वाद लेकर करेंगे, पहले चरण की यात्रा करीब 23 दिन चलेगी। 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौधपूरी में पहले चरण की पदयात्रा का समापन होगा।

बताया जा रहा है कि, जोगी जन अधिकार यात्रा का प्रमुख उद्देश्य जोगी पार्टी को सभी समाजों और वर्गों के आम लोगों से सीधे जोड़ना है। मस्तूरी के गांव-गांव में बसे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में मर-मिटने वाले विभूतियों का व्यक्तिगत रूप से सम्मान करना है। उनकी बातों को सुनना और समझना है। ताकि एक ऐसे छत्तीसगढ़ के निर्माण में भागीदार बन सके जो आज के छत्तीसगढ़ियों की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप हो।

*मस्तूरी में 26 से 30 नवम्बर- तक लगातार पदयात्रा*

अमित जोगी का कहना है कि, यह उनकी मस्तूरी में पहली पदयात्रा नहीं है। तकरीबन 10 साल पहले इस क्षेत्र के अंतिम छोर के किसानों को अरपा-भैंसाझार सिंचाई परियोजना का लाभ दिलाने, बिजली बिल कम करने, शराब दुकाने बंद करने, गरीबों को 1500 रुपए मासिक पेंशन देने और छत्तीसगढ़िया युवा को नौकरी में 100 फीसदी आरक्षण दिलाने के लिए वह पहले भी पदयात्रा कर चुके हैं। अमित जोगी ने कहा कि, जोगी जन अधिकार यात्रा के माध्यम से बीजेपी की केंद्र सरकार और कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार से किसानों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों और बुजुर्गों से जुड़ी 7 मांगे पूरी करने के उद्देश से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं।

*पहले चरण में 6 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी पदयात्रा*

पहले चरण में जोगी जन अधिकार पदयात्रा 6 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए करीब 300 किलोमीटर की होगी। मस्तूरी, बिलाईगढ़, अकलतरा, पामगढ़, जैजैपुर, चंद्रपुर से जाएगी। अमित जोगी ने कहा कि, जोगी जन अधिकार पदयात्रा के माध्यम से बूथ स्तर पर नए लोगों, विशेषकर युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा और एक मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा। जोगी जन अधिकार यात्रा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नई ऊर्जा और नई शक्ति के साथ छत्तीसगढ़ के लोगों की उम्मीदों की नई किरण बनने का प्रयास करेगी।

देशभर में इन दिनों एक ओर जहां देश में राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा निकल रही है, वहीं दूसरी ओर अब छत्तीसगढ़ में जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी पदयात्रा पर निकलने जा रहे हैं। दरअसल अमित जोगी 2023 में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी को दोबारा मजबूत करने के लिए शनिवार से निकल रहे हैं।

*पांच चुनावी मांगों के साथ उतरेगी JCCJ*

2500 रुपये समर्थन मूल्य केवल एक फर्जीवाड़ा है। बढ़ती महंगाई ने किसानों की लागत को और बढ़ा दिया है। इसलिये किसानों के लिए 3200 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य देने की मांग।
बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया था। 4 वर्ष हो गए, एक पाई नही दी गयी। 48 महीनों के हिसाब से छत्तीसगढ़ के हर युवा बेरोजगार के खाते में एक लाख 20 हजार रुपए डालने की मांग।
गरीबों के लिए आवास नही बनाना सबसे बड़ा पाप है। सरकार हर हितग्राही के खाते में तत्काल पांच लाख रुपए डाले ताकि लोग अपना आवास बना सके।
अनुसूचित जाति को 16% और अनुसूचित जनजाति को 32% आरक्षण में थोड़ी भी कांट छांट नही करने देंगे।
प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में शराबबंदी को तत्काल लागू किया जाए।

*कांग्रेस-भाजपा दोनों पर निशाना*

अमित जोगी ने इस पदयात्रा के जरिये दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा को घेरने का मन बनाया है। उन्होंने कहा, दोनो राष्ट्रीय दलों की सरकारों ने छत्तीसगढ़ को केवल वोट के बदले खोट देने का काम किया है। पहले एक राष्ट्रीय दल के मुख्यमंत्री ने 15 सालों में वादाखिलाफी और लूट का इतिहास रचा। अब दूसरे राष्ट्रीय दल के मुख़्यमंत्री वादाखिलाफी का रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हैं। पहले बोनस, फिर शराबबंदी, नियमितिकरण, आवास और बेरोजगारों को 2500 रुपया प्रतिमाह देने तक की वादाखिलाफी की सूची बहुत लंबी है।

*अगले चुनाव में भाजपा का विकल्प बनने का दावा*

अमित जोगी ने कहा, भाजपा छत्तीसगढ़ में पूरी तरह निष्क्रिय हो चुकी है। 15 साल का पाप इतनी जल्दी नहीं धुलने वाला। यह बात भाजपा का कार्यकर्ता भी अच्छी तरह जानता है कि 2023 में पार्टी अपनी 14 सीटें बचा ले यही बहुत बड़ी बात है। अमित जाेगी का दावा है, छत्तीसगढ़ की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति हमारे लिए एक बहुत ही सुनहरा अवसर है। यह अपनी बात जनता तक पहुंचाने का और जनता को उनका क्षेत्रीय मंच देने का अवसर बना रही है। इस यात्रा के बाद अगला चुनाव जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और कांग्रेस के बीच होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here