*महारानी अस्पताल में पदस्थ, स्वास्थ्य कर्मचारी ने सोसल मीडिया में स्टेटस डाल,अपने ही प्रबंधन के ,डॉक्टर एवं अन्य उच्च अधिकारियों पर ,मानसिक शोषण का आरोप लगा कर ,आत्म हत्या का किया कोशिश*
*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*
जगदलपुर:::::::::: महारानी अस्पताल में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी ने सोसल मीडिया में स्टेटस डाल,अपने ही प्रबंधन के डॉक्टर एवं अन्य उच्च अधिकारियों पर मानसिक शोषण का आरोप लगा कर आत्म हत्या का किया कोशिश शहर की एक बड़ी गंभीर घटना,कर्मचारियों पर बढ़ता काम का दबाव चिंता जनक , पीड़िता का हाल चाल जानने पहुंचे मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद अस्पताल , संपूर्ण घटनाक्रम पर उच्च अधिकारियों से मिल, रखेंगे, निष्पक्ष जांच की मांग।