जिला मोहला मानपुर आ. चौकी के मोहला पुलिस की अवैध शराब कोचिया पर बड़ी कार्यवाही किराना दुकान के आड़ में करता था अवैध शराब की बिक्री आरोपी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 / – रू . किया गया जप्त पुलिस अधीक्षक मोहला – मानपुर – अं चौकी श्री अक्षय कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन के सूचना में निरीक्षक श्री कपिलदेव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.11.2022 को पर ग्राम माड़िग पिड़िग थाना मोहला जिला मोहला मानपुर अं चौकी के आरोपी राजेश कुमार पिता गनपत नेताम उम्र 42 साल साकिन दिघवाड़ी थाना खड़गांव हाल वार्ड क्रमांक 08 मोहला को अपने किराना दुकान में समान के बीच में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब को छिपाकर बेचते रंगे हाथ पकड़ा गया । आरोपी राजेश कुमार नेताम के कब्जे से एक सफेद रंग के 10 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक डिब्बा में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 / – रूपये को गवाहों के समक्ष जप्तकर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी राजेश कुमार नेताम को विधिवत गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी क ी सूचना परिजन को दिया गया है । मामला अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक कपिलदेव चंद्रा , सउनि श्याम ठावरे , म.प्र . आर . सरिता तारम , आर . किशोर धीवर का विशेष योगदान रहा ।