*नशे की हालत में बच्चे की पिटाई , डीईओ ने किया निलंबित*,,, ,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
119

*नशे की हालत में बच्चे की पिटाई , डीईओ ने किया निलंबित*,,,

,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

बीजापुर 21नवंबर2022 – प्राथमिक शाला तोयनार की सहायक शिक्षक को नशे की हालत में बच्चे की पिटाई करना महंगा पड़ गया । शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन और सिविल सेवा आचरण का उल्लघंन करने पर जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर ने तत्काल प्रभाव से प्राथमिक शाला तोयनार के सहायक शिक्षक एलबी कमलेश कुमार उद्दे को निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में निलंबित शिक्षक का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उसूर मुख्यालय आवापल्ली किया गया है । जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कमलेश कुमार उद्दे ने दिनाँक 18 नवम्बर को नशे की हालत में स्कूल पहुंचकर कक्षा 5 वीं के दो छात्रों की बिना कारण पिटाई कर दी । संस्था के प्रधान अध्यापक द्वारा इस बात की सूचना दिए जाने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीजापुर ने मामले की जांच की और प्रथम दृष्टया घटना को सही पाए जाने और जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर को अनुशासनत्मक कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन भेजा । प्रतिवेदन के आधार पर ज़िला शिक्षा अधिकारी ने सिविल आचरण नियम, शिक्षा के अधिकार नियम के तहत सहायक शिक्षक पर निलंबन की कार्यवाही की गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here