*जिला स्तरीय छत्तीगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 23 एवं 24 नवंबर को मिनी स्टैडियम मे होगी,,,
,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
*चारो ब्लॉक और तीनों नगरीय-निकाय के चयनित खिलाड़ियों के बीच 14 पारंपरिक खेलो की होगी प्रतियोगिता*
*छत्तीगढ़िया ओलंपिक के सफल आयोजन हेतु नामजद अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी*
बीजापुर 21 नवंबर 2022- छत्तीगढ़िया ओलंपिक का जिला स्तरीय प्रतियोगिता बीजापुर स्थित मिनी स्टैडियम मे आयोजित होगी जिसमें चारो विकास खंड एवं तीनों नगरीय-निकाय के चयनित खिलाड़ियों के मध्य 14 पारंपरिक खेलो की प्रतियोगिता होगी।खेल आयोजन के सफलतापूर्वक पूर्वक संचालन और संपादन हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने नामजद अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जिसके तहत समस्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू होंगे।