*श्री सीताराम शिवालय श्री राम मन्दिर मददेड़ में श्री सत्यनारायण कथा का भव्य आयोजन किया गया,,,,* *,,,,,, तेज़ नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,,,

0
146

*श्री सीताराम शिवालय श्री राम मन्दिर मददेड़ में श्री सत्यनारायण कथा का भव्य आयोजन किया गया,,,,*

*,,,,,, तेज़ नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,,,

भोपालपटनम:::::बीजापुर जिले के भोपाल पटनम तहसील के ग्राम मददेड़ में स्तिथ प्रसिद्ध श्री सीताराम शिवालय मन्दिर में हर वर्ष कार्तिक मास शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा के समय सामूहिक श्री सत्यनारायण कथा का पूजन हवन का कार्यक्रम आयोजन किया जाता हैं ।

इस तिथि में कथा का श्रवण एवं पूजा से सभी भक्त जनों को विशेष लाभ, फल की प्राप्ति होती है।

श्री सीताराम शिवालय राम मन्दिर मददेड़ में कथा लग भाग 15 वर्षों से श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन होता आ राह‌।

यह कथा प्रति वर्ष श्री सीताराम सिवालय के प्रांगण में ही अयोजन किया जाता हैं,।

इस कथा में मददेड़ ग्राम के ग्रामीण इस कथा में बढ़ चढ़ कर व श्रद्धालु भक्ति भाव से सामील होते हैं।

मन्दिर के प्रधान पण्डित वीरेन्द्र त्रिपाठी जी के द्वारा पूजा का विधि विधान से आरंभ होता ओर पण्डित जी के द्वारा ही पूजा विधि के साथ हवन विसर्जन भीं कराया जाता हैं।

श्री सीताराम शिवालय राम मन्दिर मददेड़ ‌समिती द्वारा महा भंडारा के कार्यक्रम का आयोजित किया जाता हैं ।

श्री सीताराम शिवालय राम मंदिर में भक्तगानों के रुप ग्राम के महिला पुरूष बच्चें बड़े बुजुर्ग सामिल हों कर महाप्रसाद प्राप्त कर श्री सत्यनारायण कथा का आनन्द,लाभ ,सुख ,शांति, समृद्धि प्राप्त करते हैं प्रसाद के रूप मे ,।

इस कार्यकर्म के आयोजन कर्ता श्री सीताराम शिवालय मन्दिर समिती मददेड़ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here