*विश्व शौचालय दिवस पर, जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बीजापुर द्वारा, कलेक्टर श्री. राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार ,जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में, स्वच्छता दौड़ का आयोजन ,उत्साह के साथ मनाया गया*
*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:::::::::विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर को जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बीजापुर द्वारा कलेक्टर श्री. राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार जिले समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता दौड़ का आयोजन उत्साह के साथ मनाया गया ।
जिला पंचायत सीईओ श्री. रवि साहू ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बने सिंगल पिट शौचालय को रेट्रोफिटिंग के माध्यम से twin पिट बनाने निर्देश प्राप्त हुए है।
जिसकी शुरुवात 19 नवंबर से 26 जनवरी तक किया जाना है।
विश्व शौचालय दिवस पर जिले ग्राम पंचायतों में स्वच्छता दौड़ के साथ साथ प्लास्टिक मुक्त ग्राम, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता जैसे विभिन्न गतिविधि का आयोजन किया गया ।
ग्राम पंचायत आवापल्ली में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री. कमलेश कारम द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया ।
कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों को अपने आस पास स्वच्छता रखने ,सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करने बताया गया ।
ग्राम पंचायत धनोरा में सरपंच श्री हरिहर साहनी की उपस्थिति में हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चो ने स्वच्छता दौड़ में भाग लिया ।