मनीष कौशिक की रिपोर्ट
मानपुर • दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाये ।
• शराब का सेवन कर वाहन न चलाये ।
• सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा • यातायात नियमों एवं संकेतो का पालन करें • तीन सवारी न चले • आन लाईन जालसाजों ने लोगों से पैसे ऐंठने , ब्लैकमेल करने और पैसा निकालने के लिये नया तौर तरीका अपनाया जा रहा है । उनकी नवीनतम तकनीक में जालसाजों द्वारा न्यूड वीडियो काल किये जा रहे है । जिसके द्वारा वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे वाट्सअप , फेसबुक , फेसबुक मैसेजर एवं अन्य वीडियो काल समक्ष प्लेटफार्म का उपयोग कर रहा है । जालसाज बेतरतीब नंबरो पर वीडियो काल करते है , जिससे एके न्यूड महिला लक्षित पीडित के साथ चैट करती है । धोखेबाज पीडित के स्क्रीन रिकार्डिंग एप्लिकेशन का उपयोग करके महिला के साथ वैट करते हुये रिकार्डिंग करते हैं और फिर पीडित को पैसे देने की धमकी के साथ वीडियो भेजते है अन्यथा वे अपने बैटिंग वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में साक्षा करने की धमकी देते हैं । इस तरह जाल साज न्यूड वीडियो काल ट्रिक का उपयोग कर जालसाजी कर रहे हैं । सोशल मीडिया के वाट्सअप , फैसबुक में चलने वाले पोस्ट को बिना सोचे समझे आगे फारवर्ड न करे , गुमराह होकर गलत तरीके से किसी पोस्ट का जवाब न दे , * * पुलिस को अपना मित्र समझे , किसी भी परेशानी होने पर पुलिस को अवश्य बताये , पुलिस की संपर्क में रहे ।