*महिला नक्सली की इलाज के दौरान ,अस्पताल में मौत, पीलिया की थी शिकायत*,,,,,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट*,

0
331

*महिला नक्सली की इलाज के दौरान ,अस्पताल में मौत, पीलिया की थी शिकायत*,,,,,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट*,

सुकमा ::::::जिले के कोंटा अस्पताल में दो दिन पहले रात में अज्ञात लोगों ने संदिग्ध परिस्थिति में नक्सली संगठन की महिला कैडर को भर्ती कराया।

महिला को पीलिया हो गया था।

इलाज के दौरान 17 नवंबर को उसकी मौत हो गई।

पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई कि नक्सली को किन लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया था।

पुलिस के अनुसार, 16 नवंबर की रात को कुछ व्यक्तियों ने नक्सली संगठन की महिला कैडर को कोंटा अस्पताल में भर्ती कराया।

जिसकी सूचना मिलते ही कोंटा पुलिस ने वहां पर बल तैनात कर दिया।

इधर पीलिया से पीड़ित महिला कैडर ने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उस महिला की पहचान केरलापाल एरिया कमेटी की सदस्य जोगी के रूप में हुई।

जो डीकेएसजेडसी मेंबर सुजाता की सुरक्षा टीम के कमांडर के रूप में काम करती थी।

कोंटा पुलिस मर्म कायम कर जांच पड़ताल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here