विधायक विक्रम मंडावी ने मिरतूर में नवीन धान ख़रीदी केंद्र का किया शुभारम्भ ,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
68

विधायक विक्रम मंडावी ने मिरतूर में नवीन धान ख़रीदी केंद्र का किया शुभारम्भ

,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

दारापाल, केतुलनार, पटलीगुडा और मिरतूर में नव निर्मित देवगुड़ियों का हुआ लोकार्पण

भोपालपटनम

बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी मिरतूर क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहे और उन्होंने मिरतूर के नवीन धान ख़रीदी केंद्र का शुभारम्भ किया मिरतूर क्षेत्र के लोग लम्बे समय से मिरतूर में धान ख़रीदी केंद्र की माँग कर रहे थे। इसके अलावा विधायक विक्रम मंडावी ने दारापाल, केतुलनार, पटलीगुडा और मिरतूर में नव निर्मित देवगुड़ियों का लोकार्पण कर लोगों की समस्याओं को सुना। विधायक विक्रम मंडावी ने दारापाल, केतुलनार और पटलीगुडा का दौरा मोटरसायकल से किया।
इस दौरान ज़िला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप, जनपद अध्यक्ष भैरमगढ़ दशरथ कुंजाम, उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष लच्छु राम मौर्य, जनपद सदस्य सुषमा कड़ती, रैमती मंडावी, सरपंच सुनीता कड़ती, संतोष कड़ती, इतवारी तेलम, कांग्रेस नेता हीरालाल मंडावी, रूपचंद्र भोगामी, युवा कांग्रेस के रतन कश्यप, आयतु राम कड़ती, राजू कड़ती, फागू मंडावी, दसरू कश्यप और सरजु भास्कर के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here