*छत्तीसगढ़ के बस्तर थाना क्षेत्र में ,खपाया जा रहा है अवैध उड़ीसा का शराब*
*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
जगदलपुर ::::::आपको बता दें कि जहां एक तरफ बस्तर पुलिस नशे को खत्म करने के लिए रात दिन एक कर रही है वहीं दूसरी तरफ बस्तर के थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से उड़ीसा की अवैध शराब बेचा जा रहा है।
गौरतलब है कि जगदलपुर मुख्यालय से लगे इच्छापुर रोड जो कि बस्तर थाना क्षेत्र में आता है परंतु धड़ल्ले से उड़ीसा का अवैध शराब खपाना अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।
सबसे अहम बात यह है कि गंभीर सेठिया नाम का युवक जिसके द्वारा उड़ीसा का अवैध शराब बेचा जा रहा है।
वो पहले भी अवैध शराब बेचता हुआ पकड़ाया गया था और पुलिस द्वारा कार्रवाई कर जेल भी भेजा गया था पर आज वहीं गंभीर सेठिया जो बस्तर थाना क्षेत्र का है ।
इच्छापुर रोड में अपना निवास करता है अब वहीं गंभीर सेठिया जो जेल से आने के बाद और भी निडर हो गया है।
बेझिझक उड़ीसा का अवैध शराब खफाया जा रहा है ।
अब देखना यह है कि क्या गंभीर सेठिया के ऊपर उड़ीसा के अवैध शराब खपाने के एवज में कार्रवाई होगी या फिर बस्तर पुलिस गंभीर सेठिया को उड़ीसा के अवैध शराब बेचने के लिए बंद कर आएंगे या फिर क्या कार्रवाई होती है ।
यह देखने वाली बात होगी क्योंकि बस्तर पुलिस हमेशा से नशा मुक्ति को लेकर हमेशा डटे रहते हैं ताकि बस्तर से हमेशा हमेशा के लिए नशा मुक्त हो सके।