*संकुल स्तरीय “पढ़ई तुहर दुआर” 3.0 प्रतियोगिता का अयोजन*,,,,,,*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*
भोपाल पटनम:::::::छत्तीसगढ़ शासन के महत्त्वपूर्ण योजना “पढ़ई तुहर दुआर 3.0 के अन्तर्गत कोविड- लाकडाउन की वजह से बच्चों को स्कूल से उनके दोस्तों से समाजीकरण की प्रक्रिया से अलग रहना पडा है।
अर्न्तमुखी हो रहे बच्चों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उनके प्रतिभा एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदाय करने जिला शिक्षा अधिकारी श्री. बीआर. बघेल एवं जिला मिशन समन्वयक श्री. विजेन्द्र राठौर के निर्देशन में संकुल केन्द्र भोपालपटनम ए एवं बी में संकुल स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक के बच्चों हेतु प्रमुख रूप से निबंध लेखन, चित्रकला, संगीत, विज्ञान प्रोजेक्ट प्रदर्शन, मौखिक गणित स्पीड गणित, गणित एवं विज्ञान ओलंपियाड सामन्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिताओं के साथ-साथ कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, व्हॉलीबॉल, टेनिस, एवं पिट्ठूल प्रतियोगिताएं सम्मिलित किये गये।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री. कमलेश कुमार ध्रुव विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया।
इस मौके पर दोनों संकुलों के संकुल प्राचार्य श्री. बी. मधुकर राव एवं श्री. एन. राजेश उपस्थित थे।
दोनों संकुलों के सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़–चढ़ कर भाग लिया।
इस प्रतियोगिता की विशेषता यह थी कि स्कूलों में अध्ययनरत सभी बच्चों ने इसमें भाग लिया।
प्रतियोगता का समापन मुख्य अतिथि कुमारी रिंकी कोरम अध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम, अध्यक्षता श्री. संतोष बोरे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम, विशिष्ट अतिथि श्री. अरूण वासम, पार्षद नगर पंचायत भोपालपटनम, श्री. अनीष खान के करकमलों द्वारा सुपन्न किया गया।
प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरष्कार वितरण अतिथियों के करकमलों में द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्री. कमल सिंह कोर्राम सीएसी एवं श्री. श्रीनिवास एट्ला सीएसी के द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में दोनों संकुलों के समस्त शिक्षकों एवं पीटीआई का विशेष योगदान रहा।