श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अ. चौकी श्रीमान वाई अक्षय कुमार (भा0पु0से0) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश पात्रे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं0.चौकी श्री अर्जून कुर्रे के मार्गदर्शन में जिला गौ तस्करी रोकथाम के अभियान के तहत थाना चिल्हाटी मे पुलिस द्वारा दिनांक 8/11/2022को अपराध क्र0 78/2020 व 79/22 धारा 4,6,10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, 11घ पशु कु्ररता निवारण अधि0 1960, मो0 व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 के पिकप बोलेरो क्र0 सीजी-04-जेडी-4693 के चालक द्वारा पीकप में 07 नग मवेशी एवं वाहन क्रमांक सीजी-08-एपी-7985 का चालक द्वारा 11 नग मवेशी कुल 18 नग मवेशी को दो पिकप में भूखे-प्यासे बिना चारा-पानी एवं बिना मेडिकल मुलाहिजा के कत्लखाना महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे, जो तिरपेमेटा चौक एवं माहराडीह चौक में वाहन को चेक पोस्ट लगाकर आरोपी 1. यशकुमार राउत पिता रामलाल राउत उम्र 28 वर्ष साकिन ककोडी थाना चिचगढ जिला गोंदिया महा0 2. जीवन लाल दर्रो पिता अलीराम दर्रो उम्र 47 वर्ष 3. वाहित नसरूद्वीन कुरैशी पिता नसरूद्वीन कुरैशी उम्र 20 वर्ष दोनो साकिनान ग्राम मिसपिरी थाना चिचगढ जिला गोंदिया महा0 एवं सीजी-08-एपी-7985 का चालक खोमलाल साहू पिता किशोरी लाल साहू उम्र 25 वर्ष साकिन मेटेपार थाना अं0 चौकी जिला मोहला मानपुर अ0 चौकी छ0ग0 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायाल अं0 चौकी ज्युडिशियल रिमांड भेजा गया।