दुर्गूकोन्दल क्षेत्र से भाजपा के *देवेन्द्र टेकाम प्रबल दावेदार के रूप में आ रही है* जो वर्तमान जनपद सदस्य, सभापति जनपद पंचायत दुर्गूकोन्दल, जिला सचिव सर्व आदिवासी समाज कांकेर एवं पूर्व में भाजपा मंडल अध्यक्ष रहे है, जिसकी क्षेत्र मे और समाज में पकड काफी मजबूत होने के कारण प्रबल दावेदार मानेजाते है,
भानुप्रतापपुर और दुर्गूकोन्दल ब्लाक के जनता क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग कर रहे है, दोनो कांग्रेस बाहुल्य क्षेत्र है जिसमें भाजपा देवेन्द्र टेकाम को प्रत्याशी घोषित करती है तो कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है।