*पुलिस थाना मानपुर निरीक्षक अनिल ठाकुर का महाकाल रूप सट्टा पट्टी के आरोपी को किया गिरफ्तार….पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
295

• थाना मानपुर पुलिस के द्वारा अवैध जुआ के रोकथाम में किये कार्यवाही **
• मानपुर पुलिस ने किये एक साथ 07 आरोपियों की गिरफ्तारी **

श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अं0चौकी, श्री वाय अक्षय कुमार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री तेजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में थाना मानपुर प्रभारी अनिल ठाकुर के नेतृत्व में दिनांक 05/11/2022 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम तेलीटोला कहगांव पानी टंकी के पास कुछ व्यक्ति रूपये पैसे का दाव लगाकर कर जुआ खेल रहे कि सूचना तस्दीकी पर हमराह स्टाप रवाना होकर गवाहान के रेड कार्यवाही के लिये पहुचे जहां पर कुछ व्यक्ति स्ट्रीट खंभे की रौशनी में 52 पत्ती ताश खेल रहे थे, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया । कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। अभियुक्त 1. भानुराम राणा पिता रामकुमार उम्र 18 साल ग्राम पलांदूर थाना मोहला 2. दुलेश निर्मलकर पिता अजय निर्मलकर उम्र 19 साल, 3. मुकेश निर्मलकर पिता उत्तम निर्मलकर उम्र 22 साल 4. मन्नूराम साहू पिता मदनलाल साहू उम्र 45 साल सभी साकिनान तेलीटोला कहगांव, जिला मोहला मानुपर अं0चौकी(छ0ग0) को अपराध धारा सदर का पाये जाने से दिनांक 05/11/2022 को क्रमश: 19/55, 20/00, 20/05, 20/10 गिर फ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया आरोपियो द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। समक्ष गवाहान के 52 पत्ती ताश व नगदी 1260 रूपये मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। तथा अरोपीगण के विरूद्व अप0क्र0 95/2022 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । उक्त रेड कार्यवाही में सउनि कार्तिक राम चंदवंशी, आर0 1649 दानूराम उसारे, आर0 476 मेहर भंडारी, आर0 1069 भोजराम ठाकुर का विशेष सराहनीय भूमिका रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here