*बीजादूतीर के चतुर्थ चरण का कार्यशाला सम्पन्न* ,,,,,,, तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
70

*बीजादूतीर के चतुर्थ चरण का कार्यशाला सम्पन्न*

,,,,,,, तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

बीजापुर – जिला प्रशासन और यूनिसेफ के द्वारा संचालित कार्यक्रम बीजादूतीर स्वयं सेवकों का कार्यशाला बीजादूतीर कार्नर मे आयोजित हुआ जिसमें सभी विकास खंडों से 30 बीजादूतीर शामिल हुए ,कार्यशाला में जिला प्रशासन की ओर से समाज कल्याण विभाग से श्री विनय मिश्रा के द्वारा विभाग द्वारा संचालित समस्त 6 राज्य एवं केंद्र शासन से संचालित पेंशन योजनाओं के बारे में विस्तार से स्वयंसेवकों को बताया गया वही दूसरी ओर भोजन अवकाश के बाद बिजादूतीर सेवकों द्वारा ज्यूकबॉक्स के माध्यम से गीत संगीत का आयोजन भी हुआ। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अपने समुदाय में एवं ग्रामीण अंचलों में नए युवाओं को अपने ग्रामीण अंचलों में विकास कार्यों को बढ़ावा देना है साथ ही साथ अपने रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए लोगों को जागरूक करना है, कार्यशाला के अंत में कुछ बिजादूतीर स्वयंसेवकों ने कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा से मिलकर अपने कार्यों के बारे में चर्चा कर एवं आगामी स्वरोजगार के लिए व्यवसायी ऋण के लिए आवेदन भी उनके समक्ष प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here