*अंबागढ़ चौकी :——- पट्टा वितरण की मांग को लेकर वार्ड वासी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*

0
126

नगर पंचायत अं . चौकी , जिला- मोहला मानपुर – अ चौकी के वार्ड क्र . 01 : महात्मा गाँधी वार्ड में पिछले 15-20 वर्षों से पटटे की मांग वार्डवासी कर रहे हैं किन्तु अंबागढ़ चौकी नगर के वार्ड क्र 01 मेरेगांव को छोड़कर पूरे वार्ड में पट्टा वितरण हो चुका है वार्डवासी पिछले कई वर्षों से नगर पंचायत में जमीन का टैक्स पटाते आ रहे है । किन्तु वार्ड क्र . 01 मेरे गांव के साथ मतभेद क्यों किया जा रहा है । पूर्व में पटवारी एवं Ri के जरिए सर्वे भी हो चुका है पट्टा वितरण होने वाला था , जिस पर आपत्ति लगाकर रोक दिया गया । पूछे जाने पर तहसीलदार व नगर पंचायत का कहना है कि यह जमीन आबादी नहीं है , यह पहाड़ी अतंर्गत मैं आता है । वार्ड क्र . 5 के ( कालेज के साइड वाले पहाड़ी ) में बसे है एवं वार्ड क्र .06 कान्हे फिरंतीन के पहाड़ी इलाके में बसे है उनको पट्टा वितरण कर दिया गया , कई लोग को , दो माह से मकान बनाकर बसे हैं , उनको भी पट्टा मिल चुका है , परन्तु वार्ड क्र . 01 मेरेगांव के वासी को आज तक पट्टों से बेदखल होना पड़ा है । यही मांग को लेकर वार्ड वासियों ने वार्ड नंबर 01 मेरेगांव में सर्वे हेतु पट्टा वितरण को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here