अंबागढ़ चौकी:—- नगर वार्डों नंबर 1 वार्ड वासियों ने कलेक्टर यस जयवर्धन को ज्ञापन सौंपकर आवासीय पट्टा देने की मांग की। वार्ड वासियों ने कलेक्टर से कहा कि पूरे वार्डों में आबादी भूमि पर काबिज लोगों को भूमि स्वामी अधिकार पत्र दिया जा रहा है। परंतु वार्ड 1 में बड़े झाड़ का जंगल बताकर पट्टा नहीं दिया जा रहा है।
वार्ड नंबर 1 काफी पुरानी बस्ती है, तथा यहां के बाशिंदे पचासों वर्षों से यहां निवास कर रहे हैं, परंतु उनके पास अपने मकान का पट्टा तक नहीं है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि। अंबागढ़ चौकी में अगर सभी वार्डों में पट्टा वितरण किया गया है तो आपके वार्डों में भी पट्टे का वितरण होगा हम इसकी जांच करवा कर जो शासन की योजना का लाभ होगा हम उसको आपको देंगे शासन की तब आपको भी पट्टा दे दिया जाएगा।