*शिक्षकों के पदोन्नति में लेन देन कर, पदस्थापना करने की जांच कर कार्रवाई करे – रामा सोडी*
*,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,*
सुकमा ::::::: जिले के शिक्षकों के पदोन्नति में कहीं लेन देन कर शिक्षकों की पदस्थापना हो रही है।जिसे लेकर जांच कर कार्रवाई करने को लेकर जिला सदस्य रामा सोडी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
जिले में 567 शिक्षकों की पदोन्नति की गई है।
अधिकांश शिक्षक पदस्थापना संस्थान पर उपस्थित दर्ज की है।
कई शिक्षक पदस्थापना संस्थान पर उपस्थित दर्ज नहीं की गई है।
उन्होंने कहा है कि, मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही है,कि पदस्थापना के नाम से पूरे जिले में करोड़ों रुपए वसूली किये जा रही है।
संशोधन पदस्थापना में एक एक शिक्षक से 50 हजार से 1 लाख रुपए तक वसूली किये जा रही है।
शैक्षणिक संस्थानों को कलंकित करने वाली तथ्य है।
पदस्थापना सूची भी एक एक शिक्षकों को अलग अलग सूची जारी किया गया है।
पदस्थापना के नियम के अनुसार पहले प्राथमिकता पदस्थ संस्थान में पदस्थापना किया जाना चाहिए था, दरअसल ऐसा नहीं किया गया, ज्ञात हो कि सूत्रो के हवाले से जानकारी मिली है,कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा, खण्ड समन्वयक को जिले में वसूली करने का जिम्मेदार दिया गया है।
इस जिले में ऐसे भी शिक्षकों की कमी है, पदोन्नति में पदस्थापना के नाम पर ऐसा गोरख धंधा बिल्कुल अनुचित है।
जो भी इस मामले में लिप्त है, जांच का विषय है, जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।