*छग शालेय शिक्षक संघ ने किया नवपदस्थ डी ई ओ का स्वागत* ,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
61

*छग शालेय शिक्षक संघ ने किया नवपदस्थ डी ई ओ का स्वागत*

,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

छ्ग शालेय शिक्षक संघ जिला एवं ब्लाक ईकाई बीजपुर के पदाधिकारियों द्वारा विगत 20 वर्षों से अपनी परंपरा अनुसार जिलाध्यक्ष प्रहलाद जैन वा जिला सचिव कैलाश रामटेके के नेतृत्व मे नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान बी आर बघेल का पुष्पाहार से स्वागत किया गया।जिला सचिव कैलाश रामटेके द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सभी शिक्षकों से कहा गया कि आप सबके सहयोग से ही जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कुशल क्षेम पूछा।पदाधिकारियों द्वारा माँग की गई कि कई जगह एकल शिक्षक हैं हाई स्कूल वा उच्चतर माध्यमिक विघ्यालयों मे विषयवार गणित,भौतिकी,रसायन,अंग्रेजी के शिक्षकों की कमी है इस पर उन्होने कहा कि शीघ्र ही विद्यामितानिन की नियुक्ति की जावेगी जब तक नियमित भर्ती ना हो।प्रतिनिधि मंडल ने प्रधान अध्यापक पदोन्नति पदस्थापना के संबंध मे डी पी आई के निर्देश अनुसार संकुल स्तर से वरिष्ठता का निर्धारण कर काऊँस्लिंग के माध्यम से पदस्थ करने हेतु चर्चा किया गया इस पर उन्होंने कलेक्टर महोदय से चर्चा कर नियम अनुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।प्रतिनिधि मंडल मे उपाघ्यक्ष रुद्र प्रताप झाड़ी,महामंत्री वसीम खान, प्रवक्ता के जी तिवारी,भैरमगढ़ ब्लाक अध्यक्ष शिव पूनेम,जोगेन्द्र राठौर,रघुराम सोनवानी बीजापुर ब्लाक अध्यक्ष विजय चापड़ी,भूपति नक्का,उसूर ब्लाक अध्यक्ष पूर्ण चंद बेहरा,रवि किशोर मोरला,भोपाल पटनम ब्लाक अध्यक्ष योगेश वासम,संजय चिंतुर,महादेव चापा,परमेश्वर पाटिल,प्रशाँत पामभोई,एट्टी राजन्ना,ए तिरुपति आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here