नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में आज दिनांक 27 अक्टूबर 2022 को मानपुर में पुलिस अधीक्षक श्री वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आप्स) श्री आकाश मरकाम एवं उप पुलिस अधीक्षक (आप्स) ताजेश्वर दीवान के द्वारा थाना-मानपुर के अंतर्गत निवासरत नक्सल पीडित परिवारों के साथ दिपावली पर्व मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
🟡समस्त परिवार जनों को छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज की बधाई दी गई।
🟡पुलिस विभाग एवं छग शासन द्वारा नक्सल पीडित परिवार के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई एवं परिवार के समस्याओं को सुना गया एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक को समस्या से अवगत कराया गया। जिसमें त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार के द्वारा नक्सल पीडित परिवार जनों को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया और कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों ने नक्सल पीडित परिवार के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया।
इस सम्पुर्ण कार्यक्रम के दौरान थाना मानपुर प्रभारी निरीक्षक अनिल ठाकुर एवं थाना मानपुर स्टाफ, डीआरजी के जवान उपस्थित रहे।