*बस्तर के पत्रकार रितेश पांडे पर अज्ञात सामाजिक तत्वों द्वारा किया गया प्राण घातक हमला,महारानी अस्पताल में जारी इलाज, हाल – चाल जाने पहुंचे मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद -किशन सरकार*
*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,,,,,,
जगदलपुर::::: बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कल रात नई दुनिया के पत्रकार रितेश पांडे पर अज्ञात लोगों के द्वारा प्राणघातक हमला किए जाने के चलते महारानी अस्पताल में भर्ती रितेश पांडे से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की तो वही राज्य सरकार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को बस्तर के कानून व्यवस्था की विफलता का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि,पत्रकारों के साथ प्राणघातक हमला होना।
बस्तर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं के दावों में सेंध लगा रहा है,पुलिस विभाग की शहर व ग्रामीण स्तर पर सिविल पुलिसिंग व्यवस्थाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए बनाएनईयोजनाएं,अपराधिक घटनाओं के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शहर के सभी थानों की सूक्ष्म स्तर पर समीक्षा जरूरी,अवैध नशीली दवाई विक्रताओ,दर्जनों अपराधिक केश में लिप्त असामाजिक गुड्डे स्तर के तत्वों के विरुद्ध पुलिस विभाग करे जिला बदर की कार्यवाही।
बस्तर कानून व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बस्तर संभाग आई जी ,एवं बस्तर पुलिस अधीक्षक से करेगा मुलाकात।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के पदाधिकारियों के रूप में भरत कश्यप नीलांबर सेठिया ओम मरकाम डेनिश राज किशन सरकार आदि उपस्थित थे।