*बीजापुर : वन सुरक्षा समिति व ग्रामीणों ने 100 सागौन चिरान बरामद किया*
*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*
बीजापुर, ::::::::: जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में ग्राम चेरपल्ली में एक ग्रामीण के द्वारा सागौन लकड़ी काटने की सूचना गांव के युवकों द्वारा वन सुरक्षा समिति के सदस्यों को दी।
वन सुरक्षा समिति ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को एक ग्रामीण के घर से 100 सागौन चिरान बरामद कर ग्रामीणों व वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने मिलकर चिरान को जब्त कर अपने कब्जे में लेकर वन विभाग को सूचित किया।
जिसके बाद वन विभाग कार्रवाई कर 100 सागौन चिरान को अपने कब्जे लिया है। वन विभाग के एक कर्मचारी इस खबर को मान तो रही है लेकिन चिरान की संख्या कम बता रहा है रात होने की वजह से सही मिलान एवम मेजरमेंट नही कर पाए पूरी होने पर ही जानकारी दे पाऊंगा एक कर्मचारी ,,
जबकि ग्रामीणों से जानकारी 100चिरानो की मिल रही है