*शिविक एक्शन प्रोग्राम एवं फर्जी आत्म समर्पण को बन्द करने नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट*
*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
दंतेवाड़ा:::::::: माओवादियों की दरभा डिवीजन कमेटी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति। दन्तेवाड़ा जिले के नीलावाया गांव में 15 अक्टूबर को पुलिस द्वारा लगाए गए शिविक एक्शन शिविर में जबरन समान बांटने का उल्लेख।
जनता के विरोध के बावजूद पुलिस पर सामग्री बांटने का लगाया आरोप।
विज्ञप्ति में जबरन आदिवासी ग्रामीणों को सरेंडर करवाने का भी किया जिक्र।
पुलिस पर सरेंडर नही करने पर जान से मारने के आरोप का जिक्र।
रेवाली गांव के बारसे आयते एवं नीलावाया के लखमा कवासी के सरेंडर को बताया फर्जी आत्म समर्पण।
जबरन पकड़कर कर आत्म समर्पण करवाने का आरोप लगाया है।
पर्चे में आम जनता को नक्सली बताकर आत्म समर्पण करवाने के खिलाफ संघर्ष करने का जिक्र।
प्रेस विज्ञप्ति में शिविक एक्शन शिविर को बन्द करने, जनता की जमीन पर जबरन केम्प की तैनाती को बन्द करने, ऑपरेशन समाधान के तहत “लोन वर्राटू “अभियान का विरोध करने का उल्लेख।