*शहीद स्मृति दिवस पर ,शहीदों को दी गई श्रद्धांजली* *देश की आंतरिक सुरक्षा में ,प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के नाम, वाचन उपरान्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं शहीदों के, परिजनों के द्वारा दी गई श्रद्धांजली* *दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,*

0
204

*शहीद स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजली*
*देश की आंतरिक सुरक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के नाम वाचन उपरान्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं शहीदों के परिजनों के द्वारा दी गई श्रद्धांजली*

*दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,*

*शहीद परिवारो को श्रीफल एवं साल भेंठ कर किया गया सम्मान*
*जिला बीजापुर में निवासरत शहीद जवानों के स्कूलों में दी गई शहीद जवानों को श्रद्धांजली*

बीजापुर:::::21 अक्टूबर 2022 को पुलिस स्मृति दिवस पर (1 सितम्बर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक) सम्पूर्ण भारत मे सशस्त्र एवं अर्द्धसैनिक बल के जवान जिन्होने आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में अपने प्राण न्यौछावर किये उन शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी जाती है । उक्त अवधि में कुल 264 जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किये, छत्तीसगढ से कुल 03 जवान शहीद हुये, जिला बीजापुर से 01 एसटीएफ आरक्षक एवं 01 सहायक आरक्षक शहीद हुये । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री चन्द्रकांत गवर्ना द्वारा शहीद जवानों की नामावाली का वाचन किया गया, नामावली के वाचन उपरान्त नामावली शहीद स्मारक को अर्पित की गई, शहीदों की याद में 02 मीनट का मौन धारण करने के उपरान्त शहीदों को सलामी दी गई ।

इसके उपरान्त क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम मण्डावी सहित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं शहीद परिवार द्वारा शहीद स्मारक पर रिथ एवं पुष्प अर्पण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी गई । श्रद्धांजली उपरान्त माननीय विधायक, श्री विक्रम शाह मण्डावी, जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री शंकर कुड़ियम, कलेक्टर बीजापुर श्री राजेन्द्र कटारा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री चन्द्रकांत गवर्ना शहीद परिवार से रूबरू हुये उन्हे सम्मान स्वरूप श्रीफल एवं साल भेंट किया गया । शहीद परिवार को उनके स्वत्वों के भुगतान के सबंध में जानकारी लिये एवं विश्वास दिलाये की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मुझे अपनी समस्याओं से अवगत करावे, आपकी समस्याओं के निराकरण हेतु जो भी यथासंभव प्रयास होगा किया जायेगा । शहीद परिजनों के बच्चों को छात्रवृति हेतु शासन के योजनाओं के लाभ हेतु सबंधित लिपिक को छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र शिक्षा विभाग को भरकर दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

जिला बीजापुर अन्तर्गत निवासरत शहीद जवान जिन स्कूल में अपनी शिक्षा ग्रहण किये है उन स्कूलों उसूर, नैमेड़, भैरमगढ़, मिरतुर, कुटरू, तोयनार, गंगालूर में शहीद को श्रद्धांजली गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here