*योजना आयोग के सदस्य बनाए गए, ललित नरेटी* *दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
125

*योजना आयोग के सदस्य बनाए गए, ललित नरेटी*

*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

कांकेर::::::::: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदिवासी युवा ललित नरेटी को राज्य योजना आयोग का सदस्य नियुक्त किया है नरेटी के नियुक्ति पर युवाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए हैं।

ज्ञात हो कि जनजातीय कला परंपराओं और बोलियों के संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए राज्य योजना आयोग द्वारा आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति की है।

ललित नरेटी प्रारंभ से ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं, उन्हें आदिवासी परंपरा, कला, सामाजिक ताना-बाना का अच्छा ज्ञान है तथा विभिन्न सामाजिक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।

छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में अपना सार्वजनिक यात्रा शुरू करने वाले ललित नरेटी सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के युवा प्रभाग में पूर्व में प्रदेश सचिव व वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं।

वे आदिम संस्कृति, कला के संरक्षण के लिए लगातार कार्य करते हुए हुल्की, कोलांग, धनकुल महोत्सव जैसे आयोजन को नया आयाम दिए हैं साथ ही समाज में नशा नियंत्रण व महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण जागरूकता हेतु लगातार कार्य कर रहे हैं, कांकेर जिला के ऐतिहासिक, पुरातात्विक व सांस्कृतिक महत्व के स्थलों व सांस्कृतिक परंपराओं, रीति- नीतियों, परब-पंडुम के अभिलेखीकरण कार्य में ललित नरेटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय ललित नरेटी को सामाजिक ताना-बाना का खासा अनुभव है, राज्य योजना आयोग के सदस्य बनाए जाने पर निश्चित रूप से लाभ होगा।

KBKS सेनापति ति. अश्वनी कांगे , बूम गोटुल यूनिवर्सिटी कुलपति तिरु. नारायण मरकाम , सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष कांकेर जीवन ठाकुर, दीपक दर्रो, भूपेंद्र नेताम, संत कोला, गौरव तेता, रोज़ी गावड़े, किशोर मण्डावी, माखनलाल सोरी, तुलसी ठाकुर , धीरज राणा, हेमन्त तुमरेटी, जगत मरकाम, फुलसिंग मरकाम, राज आयामी, अनुभव शोरी, दीपक जुर्री , अशवन कुंजाम, सतीष मण्डावी, योगेश नरेटी, संदीप सलाम, लोकेश कुंजाम, अंकित पोटाई, अनूपा मण्डावी , मीनाक्षी कोरेटी, तुलसी नेताम , कोया टुडे टीम, केबीकेएस भारत के साथियों व बस्तर संभाग के सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग व गोंडवाना युवा प्रभाग के साथियों ने नरेटी जी को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here