*स्कूल आंगनबाड़ी का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण ,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,*

0
72

*स्कूल आंगनबाड़ी का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण ,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,*

स्कूल, आंगनबाड़ी का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

व्यवस्थाओं को सुधारने एसडीएम, सीईओ को दिए आवश्यक निर्देश

बीजापुर – कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने भोपालपटनम प्रवास के दौरान केसईगुड़ा, गुल्लापेंटा के स्कूल एवं आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया स्कूल एवं आंगनबाड़ी के अव्यवस्था से नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम, सीईओ एवं संबंधित अधिकारियों की आवश्यक निर्देश दिए एक ओर आंगनबाड़ी में बच्चों की उपस्थिति कम थी तो विगत दो माह से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का संचालन नहीं होना पाया स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रसोईयों का हड़ताल होने की वजह से मध्यान्ह भोजन बच्चों को नहीं मिल पा रहा है बताया कलेक्टर श्री कटारा ने एसडीएम एवं सीईओ को रसोईयों की व्यवस्था कर मध्यान्ह भोजन को सुचारू रूप से नियमित संचालित करने को कहा वहीं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को नियमित रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए।

भोपालपटनम जनपद पंचायत में आयोजित बैठक में रोजगार सहायक एवं सचिवों को भी गांव की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। वहीं मनरेगा के कार्यों को प्राथमिकता के साथ प्रारंभ करने मजदूरों की संख्या बढ़ाने गौठानों में नियमित गोबर खरीदी, वर्मी खाद का उत्पादन सहित विकास मूलक कार्यों को करने के निर्देश दिए एवं अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम श्री नारायण गवेल, सीईओ श्री एसबी गौतम, तहसीलदार श्री सूर्यकांत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here