*आर्सेलर-मित्तल के क्रियाकलापों पर ,सांसद दीपक बैज ने लिया संज्ञान,*
*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
दंतेवाड़ा-बस्तर सांसद दीपक बैज ने आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील के क्रियाकलापों पर संज्ञान लेते कहा कि किसी भी स्थिति में कंपनी को बेजा काम करने नहीं दिया जाएगा ।
समाचारों एवं अन्य सूत्रों से कंपनी के कारनामों की
जानकारी प्राप्त हो रही है ।
।स्थानीय लोगों के जमीन पर लाल जहर के भंडारण और कतिपय तत्वों द्वारा गैर-कानूनी रूप से कार्य की जानकारी पर आगामी दिनों में कड़ा रुख अपनाने की बात सांसद ने कही ।
उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि अनेक गंभीर विषयों को लेकर प्रबंधन के खिलाफ शिकायतें मिली है और शीघ्र ही उस क्षेत्र में दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर कार्यवाही करेंगे ।
बहरहाल, माह भर के दरम्यान खनिज अधिकारी के एक बयान के बाद स्थानांतरित कर दिए गए थे ।
उन्होंने भी प्रबंधन के कार्यो में गड़बड़ी की बात स्वीकार की थी और उनकी विदाई भी हो गई ।
इस प्रकार से सिलसिलेवार तार जुड़ते दिख रहे हैं और लाल जहर में लाल होने वाले की बेहाल और बेचैन हो रहे हैं ।