*नपा सीएमओ बड़ेबचेली ने दस्तावेज नहीं सौंपा, टेंडर घोटाला जांच बाधित* *छत्तीसगढ़, बस्तर संभाग,दंतेवाड़ा, बड़े बचेली,* *तेज़ नारायण सिंह की रिपोर्ट*

0
87

*नपा सीएमओ बड़ेबचेली ने दस्तावेज नहीं सौंपा, टेंडर घोटाला जांच बाधित*
*छत्तीसगढ़, बस्तर संभाग,दंतेवाड़ा, बड़े बचेली,*
*तेज़ नारायण सिंह की रिपोर्ट*

दंतेवाड़ा:::::::माह भर से चल रहे टेंडर घोटाले को लेकर जिला कलेक्टर ने टीम गठित कर दी थी और उम्मीद थी कि रिपोर्ट आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा लेकिन अब नाटकीय मोड़ लेते सीएमओ द्वारा दस्तावेज नहीं सौंपे जाने के कारण विलंब बताया जा रहा ।

संभव है देर आयद दुरुस्त आयद की तर्ज पर कार्यवाही होगी ।लेकिन अभी भी जानकर आश्वस्त नहीं है ।

गोपनीय टेंडर जारी करने के विषय मे दागदार नगर पालिका के और भी कार्य हैं जिसकी परतें खुलने वाली है ।

जिन्हें सिलसिलेवार प्रकाशन किया जाएगा ।

बहरहाल, लीपापोती के लिए समय लिया जा रहा है ।

और हमेशा की तरह भी लंबे समय तक रिपोर्ट नहीं देने और नया बड़ा घोटाला के बीच लोग इसे भूल ही जाएंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here