*एआईएसएफ ने किया एनएच 30 चक्काजाम , बदहाल सड़क को जल्द बनाने की मांग,*
*छत्तीसगढ़, दक्षिण बस्तर, सुकमा*
*तेज़ नारायण सिंह की रिपोर्ट*
सुकमा ::::::::::आज एआईएसएफ ने एनएच 30 को चक्काजाम कर बदहाल सड़क को जल्द बनाने की मांग उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर लगातार जर्जर सड़क के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की जर्जर सड़क की स्थिति को देखते हुए कुकानार में एनएच 30 को लगभग आधे घण्टे जाम कर धान रोपण कर राज्य सरकार और स्थानीय विधायक को ध्यानाकर्षण कराया व तहसीलदार तोंगपाल को इस सम्बंध में ज्ञापन सौपा व
जल्द मरम्मत नहीं होने पर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी,।
इस दौरान जीवन लाल बघेल ब्लाक सचिव,दिनेश मुचाकी ब्लाक उपाध्यक्ष, उमेश मरकाम जिला सचिव, रामकुमार पोडियाम ब्लाक अध्यक्ष, गोविन्द नाग,सुकडा मुचाकी, रामसिंह नाग,बुधराम नाग,दिनेश मरकाम, मुकेश, यशवन्त, उमेश मंडावी, गंगा मुचाकी और फेडरेशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।।