एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,
बीजापुर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि अपना बेहतर प्रदर्शन करें, पूरी ईमानदारी और लगन से खेले बीजापुर जिला का खेल के क्षेत्र में अपना विशिष्ट पहचान है।
ज्ञात हो कि 14 एवं 15 अक्टूबर को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। लंबी दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक, कबड्डी, खो-खो, व्हालीबाल, फुटबाल, बेडमिंटन तीरंदाजी जैसे विविध खेल आयोजित हो रहे हैं। उक्त खेल का आयोजन एजुकेशन सिटी बीजापुर स्टेडियम में हो रहा है। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, जनपद उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम, सरपंच श्रीमती मंगली कुड़ियम, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री प्रशांत कुशवाह, प्राचार्य एकलव्य विद्यालय एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।