सामाजिक भवनों के निर्माण हेतु भूमि आबंटन सहित आवश्यक कार्यवाही त्वरित करें -कलेक्टर ,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,

0
119

सामाजिक भवनों के निर्माण हेतु भूमि आबंटन सहित आवश्यक कार्यवाही त्वरित करें -कलेक्टर

,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,

कलेक्टर ने ली समाज प्रमुखों की बैठक

बीजापुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात के दौरान जिले के विभिन्न समाज को सामुदायिक भवन की सौगात दी है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले के समाज प्रमुखों से बैठक कर सामाजिक भवन निर्माण हेतु स्वीकृत राशि के बारें में विस्तार से बताया। साथ ही समाज का पंजीयन एवं आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने का आग्रह किया ताकि अविलंब मुख्यमंत्री जी के घोषणा के अनुरूप कार्यवाही की जा सके। भूमि आबंटन की कार्यवाही जल्द पूर्ण करने हेतु एसडीएम एवं तहसीलदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने समाज प्रमुखों को जिले में संचालित विकास कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया जिले की बेहतर विकास एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से हर वर्ग को जोड़ने विचार-विमर्श किया। शिक्षा, स्वास्थ्य, जाति प्रमाण पत्र, भूमिहीन किसानों एवं गायता, पेरमा, पुजारी वड्डे को दी जाने वाली सहायता राशि सहित विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा हुई।
बैठक में एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, तहसीलदार डीआर ध्रुव सहित गोड़, हल्बा, दोरला, कंवर, मसीह, साहू, क्षत्रिय, निषाद, सतनामी, कोसरिया, मरार, परधान, तेलंगा, माहरा, मुस्लिम, माहेश्वरी सहित विभिन्न समाज प्रमुख एवं पदाधिकारी बैठक में उपस्थि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here