* कुष्ठ जागरुकता पखवाड़े के ,अंतिम दिन स्पर्श कुष्ठ जागरुकता निवारण के तहत, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया,,,,*
*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंदल: कुष्ठ जागरुकता पखवाड़े के अंतिम दिन स्पर्श कुष्ठ जागरुकता निवारण के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में 13 सितंबर गुरुवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया जिसमे चुनिंदा लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी के के बासागढे ने देते हुए कहा कि चमड़ी पर हल्के रंग का समतल सफेद दाग, चमड़ी के दाग में वह भाग जिसमे सूनापन हो, हाथ-पैर के नसों में सूनापन, नसों मे मोटापन, हाथ पैर में अपने आप छाले पड़ना आदि है,इसका मुफ्त इलाज सभी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध हैं। इसलिए कुष्ठ रोगी बिना भेदभाव किए तुरंत मितानिन, एएनएम या बहुद्देशीय कार्यकर्ताओं के संपर्क में आएं वह उपचार हेतु सही मार्ग दर्शन करेंगे। कुष्ठ की दवा एमडीटी अर्थात बहू औषधि दवा की जानकारी दी गई।तत्पश्चात क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्षिता जैन कक्षा 11वी को नगद ₹250 से पुरस्कर,द्वितीय प्रियानी नेताम को नकद 150 रुपये व तृतीय पुरस्कार सृष्टि कोवाची को नकद 100 रुपये से पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार समारोह में के के बासागढे,प्राचार्य एस डी दास,संजय वस्त्रकार,तपस्वनी दलाई,बी एस ठाकुर आदि शामिल थे।