*बेस्ट पर्यावरण मित्र अवार्ड से सम्मानित हुई शिक्षिका श्रीमती ममता साहू*
*आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
नरहरपुर ,कांकेर,::::::::नावेल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन द्वारा विश्व शिक्षक
दिवस 5 अक्टूबर के अवसर पर 9 अक्टूबर 2022को कांकेर जिले के विकासखंड चारामा स्थित मंगल भवन में छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान समाहरोह का आयोजन किया गया। जिसमें *मुख्य अतिथि श्री मनोजसिंह मंडावी उपाध्यक्ष विधानसभा व विधायक भानुप्रतापपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष अरुण कुमार साहू विशिष्ट अतिथि हेमन्त ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री नरेन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य नवली मीना मंडावी. प्यारे लाल देवांगन, राघवेन्द्र राजपूत एवं स्वदेश शुक्ला कैशरीन बैग के गरिमामय उपस्थिति* में प्रतिभावान शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर शिक्षक सृजन सम्मान से * सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में *श्रीमती ममता साहू बालक आश्रम चरभट्ठी विकासखंड नरहरपुर में पदस्थ शिक्षिका* को बेस्ट पर्यावरण मित्र अवाई से सम्मानित किया गया। शिक्षिका ममता साहू ने सौ से अधिक वृक्ष लगाकर “आक्सी जोन का निर्माण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है तथा बच्चों एवं ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण) के लिए प्रोत्साहित किया उनके इस उपलब्धि एवं सम्मानित होने पर *खण्ड शिक्षा अधिकारी नरहरपुर श्री रविप्रकाश मिश्रा. खंड शिक्षा अधिकारी चारामा केशव साहू आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के. वी. गोपाल ,ABO क्षमा सोनेल. BRC हिमन कोर्राम प्रधान पाठक कुरना श्री जीवनलाल कुंजाम, शिवचरण सिन्हा* शिक्षा समिति बालक आश्रम चरभटटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं, एवं विकासखंड नरहरपुर के शिक्षकों ने श्रीमती ममता साहू को सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी है।