*बांटी ,भौरा ,बिल्लस गिल्ली डंडा जैसे खेलों का आनंद उठा रहे है ग्रामीण व जनप्रतिनिधि*
,,,,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,
*छत्तीसगढ़िया ओलंपिक ने सभी तरफ धूम मचाया है*
बीजापुर-जिले मे इन दिनों छत्तीगढ़िया ओलंपिक की चर्चाएं जोरो पर है बच्चे, बूढ़े जवान महिला और पुरुषों सभी पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की खुमारी देखने को मिल रही है छत्तीसगढ़ सरकार की अनूठी योजना सबके मन को भा रही है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप पूरे प्रदेश मे छत्तीगढ़िया ओलंपिक का आयोजन हो रहा है बीजापुर जिला भी किसी तरह से कम नही है जिले के सभी पंचायतों ,गांवो में पारंपरिक खेलो का लुत्फ उठाया जा रहा है छत्तीगढ़िया ओलंपिक में 14 प्रकार के पारंपरिक खेलो को लिया गया है जिसमें एकल एवं दलीय खेल शामिल है अभी राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर खेल आयोजित हो रही है जिसमें बच्चे बूढ़े नौजवान एवं महिला एवं पुरुष सभी वर्ग के लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।ग्राम पंचायत हीरापुर, सेमलडोडी,नुकनपाल,मुरकीनार, संकनपल्ली,गुदमा, चेरपाल,तुमनार,पदेड़ा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में लोगों का खेल के प्रति रुझान देखा जा सकता है एक ओर जहाँ पारंपरिक खेलो से खिलाड़ियों को एक नया प्लेटफार्म मिल रहा है वहीं अपने सांस्कृतिक एवं पारंपरिक खेलो के आयोजन के लिए लोगों मे काफी उत्साह का माहौल है।