❇️*पीएससी कोचिंग वाला संस्था के शुभारंभ में पहुंचे मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद -संतोष सिंह* ,,,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,

0
83

*❇️*पीएससी कोचिंग वाला संस्था के शुभारंभ में पहुंचे मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद -संतोष सिंह*

,,,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,

**बस्तर के प्रतिभावान छात्रों को कलेक्टर एसपी बनने की राह, आसान करने हेतु “पी एस सी कोचिंग” वाला संस्था का धरमपुरा में शुभारंभ किया गया,इस संस्था प्रमुखों के बस्तर हितेषी विचारो के तहत प्रारंभ किए गए कोचिंग संस्थान शुभारंभ की बधाई देने बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद भी पहुंचे नवनीत चांद ने कहा कि बस्तर आदिवासी अंचल क्षेत्र में इस तरह के पीएससी कोचिंग संस्थाओं के शुभारंभ का होना बस्तर के प्रतिभावन छात्राओं की शुभ संकेत है वास्तव में बस्तर के बेहतर विकास की आधारशिला रखने के लिए एवं श्रेष्ठ बस्तर के निर्माण के पथ पर आगे बढ़ने के लिए बस्तर के प्रतिभावान छात्राओं को कलेक्टर एसपी जैसे पदों में चयनित होने के लिए बेहतर प्रशिक्षण म तैयारी की जरूरत है हम उम्मीद करते हैं कि पीएससी कोचिंग वाला संस्था बस्तर के प्रतिभावान छात्राओं को वह मुकाम दिलाएगी , जहां वह पी एस सी के एग्जाम को क्लियर कर ,बस्तर की सेवा करने हेतु बस्तर सिविल सेवा बेचैन होकर बतौर कलेक्टर बतौर एसपी यहां पदस्थ होगे इस दौरान मुक्ति मोर्चा के युवा विंग संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह,शहर महामंत्री नीलकंठ दास, उपध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी एवं संस्था के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here