*डीजे बंद कराने गये पुलिस पेट्रेलिंग पार्टी पर उपद्रवियो द्वारा हमला पेट्रोलिंग गाड़ी में तोड़ फोड़ किया गया है* *राजनीतिक रशुखदारो के दबाव में पूरी रात पुलिस लाचार एवम्ं बेवस दिखी……पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर के साथ मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
84

नवगठित ज़िला मोहला मानपुर आ.चौकी के मोहला के सरस्वती झांकी विसर्जन की सच्चाई यह है कि सरस्वती झांकी विसर्जन के दौरान झांकी फोहरा चौक से निकल कुछ दूर जाने के बाद ड्यूटी में तैनात पुलिस वाले से कुछ उपद्रवियों ने जुम्मा जटकी कर खींचतान किया ,,समिति के सदस्यों द्वारा पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले को वहां से भगा दिया गया,,,दुबारा उसके बाद कुछ दूर जाने उपरांत फिर से कुछ उपद्रवियों द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमे भीड़ में उपस्थित सिविल ड्रेस में उपस्थित पुलिसकर्मीयों के द्वारा मारपीट चाकूबाजी करने वाले अब्दुल अजीज और इसान जुरेसिया को पकड़ थाने लाया गया,,
आनन-फानन में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी कमलेश बंजारे को इसकी सूचना दिया सूचना देने के पश्चात थाना प्रभारी मौके पर उपस्थित हुए और उपस्थित होकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के बाद और उपद्रव करने वाले उपद्रवी को पकड़ कर थाना ले जाया गया उसके बाद कुछ देरी बाद लगभग साढ़े 12 बजे के फिर से हंगामे की सूचना पर मौके पर पेट्रोलिंग गाड़ी मे सवार होकर गये पुलिसकर्मीयों पर उपद्रवियों के द्वारा हमला किया गया बाद पेट्रोलिंग गाड़ी को भी तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया जिससे कि ड्राइवर की आंख और चेहरा में कांच का शीशा चले जाने से ड्राइवर को तुरंत एसडीओपी साहब के मार्गदर्शन में हॉस्पिटल ले जाकर ट्रीटमेंट कराया गया जिसके बाद डॉक्टर ने उसको राजनांदगांव रिफर कर दिया यह सब देख एसडीओपी अर्जुन कुर्रे और थाना प्रभारी ने खुद मोर्चा संभालने का निर्णय लिया फिर घटनास्थल में पहुंचकर जो उपद्रव मचा रहे थे उपद्रवियों और पुलिस के बीच जुम्मा जटकी एवम्ं बल का प्रयोग किया गया ,, इतनी उपद्रव होने से परेसान पुलिस डीजे को बंद करा कर थाने ले जाने की बात कही तभी वहां से समिति के सदस्यों ने उसके विरोध करना प्रारम्भ कर दिया ,विरोध करने के बाद कुछ महिलाओं ने आगे आकर पुलिस पार्टी के ऊपर झूठी आरोप लगाते हुए यह कहा कि हमारे ऊपर लाठीचार्ज किया गया है जोकि बिल्कुल गलत है डीजे को थाना ना ले जाने व रोकने के पश्चात कुछ उपद्रवी व पब्लिक थाने के अंदर घुस कर थाने का घेराव करने लगे और थाने में भी झूठी एवम्ं भ्रामक आरोप लगाते हुए की महिलाओं के साथ मारपीट हुआ ,, उसके बाद सरस्वती जी विसर्जन में जा रही झांकी एवं माता सरस्वती की मूर्ति को बीच सड़क में रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे उसके बाद आस्था के नाम पर जनता मे अफवाह और झूठ फैलाते हुए पुलिसकर्मियों के ऊपर आरोप लगा दिया गया की मूर्ति खंडित हो गई है,, जबकि मूर्ति मे कही भी टूट फूट की निशान कही नही दिखे ,,
एसडीओपी अर्जुन कुर्रे और थाना प्रभारी ने बहुत समझाने की कोशिश किया लेकिन कोई कुछ समझने को तैयार ही नहीं था पूरी रात आरोप पर आरोप लगते रहे,, उपद्रवी लोग थाने अंदर नारेबाजी करते रहे बाद समिति के सदस्यों द्वारा और कुछ महिलाएं और पब्लिक सभी थाने के बाहर जाकर स्टेट हाईवे में चक्का जाम कर दिया जोकि थाना के सामने है मामला धीरे धीरे राजनीतिक तुल पकड़ते देख एसडीओपी अर्जुन कुर्रे और थाना प्रभारी कमलेश बंजारे द्वारा अपने उच्च अधिकारी को इस बात से अवगत कराया फिर सुबह 7:00 से 8:00 के बीच एसपी अक्षय कुमार ने आकर जायजा लिया चक्का जाम कर रहे लोगों से एसपी अक्षय कुमार ने बात किया और उसकी बातों को सुना फिर चक्का जाम कर रहे लोगों ने अपने मांग रखी की ड्यूटी में तैनात एसडीओपी और थाना प्रभारी एवं सिपाहियों को लाइन अटैच एवं माफी मांगने की बात कही एसपी अक्षय कुमार ने उसकी बातों को मानते हुए एसडीओपी अर्जुन कुर्रे एवं थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया और एसडीओपी अर्जुन कुर्रे के द्वारा पब्लिक से माफी मंगवाया गया जोकि कहीं ना कहीं पुलिस वाले बिना गलती अपने आप को शर्मिंदगी महसूस कर रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here