वनांचल क्षेत्र के एक गाँव की होनहार छात्रा ने शिक्षा के दम पर हेलीकॉप्टर से की आसमान की सैर, यामिनी कुंजाम ने कहा ऐसा लग रहा है जैसा कोई बड़ा सपना पूरा हो गया,मै बहुत खुश हूं,
अंबागढ़ चौकी-छत्तीसगढ़ के होनहार छात्रो को आज हेलीकॉप्टर से आसमान के सैर कराई गई,छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में आई विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर में उड़ने का अवसर मिला,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपना वादा पूरा किया और मेधावी छात्रों को हेलिकॉप्टर की सैर करवाई।इन छात्रों की जाय राइड सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुई,रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड स्थित सरकारी हेलीपैड सभी पहुँचे यँहा स्टेट हैंगर में सभी के बैठने का इंतजाम था। हेलीकॉप्टर से होनहार विद्यार्थियों ने रायपुर का के ऊपर एक चक्कर पूराकर वापस आये।हेलीकॉप्टर से उतरे विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नही था। हेलीकॉप्टर से उतरी अंबागढ़ चौकी ब्लाक के एक गाँव की छात्रा यामिनी कुंजाम ने बताया कि वह नवीन जिला मोहला मानपुर अं चौकी से है तथा संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल अंबागढ़ चौकी से 10 वीं बोर्ड में मैने प्रदेश के 6 वें स्थान पर अपनी जगह बनाई। जिसके कारण आज मुझे हेलीकॉप्टर की सैर करना नसीब हुआ।इस राइड में बहुत मजा आया ,आसमान से रायपुर की हरियाली देखना एक अलग ही अनुभव था, यह सपना मेरी मेहनत और संस्कार स्कूल के गुरुजनों के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से पूरा हुआ।
बता दे कि यामिनी कुंजाम एक ग्रामीण क्षेत्र से है और उन्होंने अंबागढ़ चौकी नगर के संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल में 10 वीं बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अपना कब्जा जमाया और अपने स्कूल व गाँव तथा अंबागढ़ चौकी का नाम रौशन किया इसी के साथ नवगठित जिला मोहला मानपुर अं.चौकी का भी नाम एक बड़े शीर्ष स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया।
इस मेधावी छात्रा यामिनी कुंजाम के शिक्षा के दम पर हेलिकॉप्टर की सैर करने के विषय पर संजय जैन(समाजसेवी) ने कहा कि सबसे पहले तो इस नवीन जिले का नाम रौशन करने वाली यामिनी कुंजाम का मै सम्मान करता हु,और मेरी ईश्वर से विनती है कि उसके सभी सपने पूरे हो। इस सफलता से यामिनी के सपनो को एक नई ऊँची उड़ान मिलेगी जिससे कि उसके सभी सपने पूरे होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुसार यह जो प्रतिभावान विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सैर करवाई जा रही है इससे बच्चों में एक नई सोच पैदा होगी और कंपीटिशन की भावना आएगी जिसमे बच्चें आगे बढ़ेंगे,इसके लिए मै मुख्यमंत्री जी को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं ।
वनांचल क्षेत्र की एक आदिवासी परिवार की यामिनी कुंजाम के रायपुर में हेलीकॉप्टर की सैर के विषय पर आदिवासी समाज के पदाधिकारी अंगद सलामे ने इस छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि इस यामिनी कुंजाम ने अपने समाज का सर गर्व से ऊंचा किया है ,इसके लिए संस्कार स्कूल परिवार व यामिनी कुंजाम को मै बहुत बहुत बधाई देता हूँ।
संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल दुर्गा मानिकपुरी ने यामिनी कुंजाम को बधाई देते हुए कहा कि इस बालिका ने अपने स्कूल ,गाँव व अंबागढ़ चौकी का नाम रौशन किया है ,इस बालिका के द्वारा जो स्कूल का नाम रौशन किया है इसके लिए हम संस्कार स्कूल परिवार बहुत खुश व आनंदित है।
संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल के पालक संघ के अध्यक्ष हरदीप छाबड़ा ने यामिनी कुंजाम और संस्कार स्कूल को इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी तथा कहा कि आज मै बहुत खुश हूं और मुझे गर्व है कि मै एक ऐसे स्कूल का पालक संघ का अध्यक्ष हु जंहा के बच्चे इतनी बड़ी बड़ी उड़ाने भर कर अपना व अपने स्कूल का नाम रौशन करते है।