*युवा नेता बबलू बघेल के साथ 25 से अधिक कार्यकता भाजपा और आप छोड़ कर काग्रेस का दामन थामा…*
*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,*
*जगदलपुर ,,,,,,,,*
*छत्तीसगढ़ में भुपेश सरकार और कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर दशहरा पर्व के अवसर पर सोनारपाल कार्यक्रम के दौरान मंत्री कवासी लखमा और नारायणपुर विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप के समक्ष 25 से अधिक भाजपा और आप के कार्यकर्ता ने कांग्रेस में शामिल हुए ।
इस दौरान मंत्री और विधायक ने कार्यक्रम में 25 कार्यकर्ता से अधिक भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए बबलू बघेल मनबोध मौर्य कुशल मौर्य,आशीष कुमार भारती,लुप्तेश्वर,राजा,रूपेश,मेहतू,विरेन्द्र,योगेश,यशंवत,चैत,ईश्वर,शंकर,मुन्ना,नितेश,अमित,रूलेश,चन्द्रशेश्वर, ऐनु,रूपेन्द्र,लच्छू,साहिल,उत्तम,पदमन,छोटु,गौतम,तुलसी राम, तिलेश्वर पांडेय माला पहना कर कांग्रेस मे स्वागत किया।*
*इस दौरान जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य,विधायक प्रतिनिधि सालिक बघेल,जितेंद्र जैन,धनुर्जय नेताम,नितिन जैन,महेंद्र पांडे, गजा जोशी,उमेश जोशी,नरेंद्र पांडे,प्रेम पाणिग्रही,श्यामकुमारी ध्रुव,जोगी राम,अनिल बघेल,अभिषेक बाजपाई,जीवन सेठिया अन्य ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।*