*रावण का सिर नहीं जला 4 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया….पढ़े परी खबर …..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
160

धमतरी : राज्य के धमतरी जिले में रावण दहन के दौरान रामलीला मंचन के बाद रावण के पुतला को दहन किया गया। रावण का पुतला तो जल गया, लेकिन सिर एक भी नहीं जले। निगम प्रशासन इसे छवि धूमिल होना बताते हुए एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है। निगम आयुक्त ने एक कर्मचारी को निलंबित करते हुए 4 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक -धमतरी नगर निगम द्वारा गौशाला मैदान में दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया था। रावण का पुतला तैयार किया गया था। रावण का पुतला जल गया, लेकिन सभी सिर बच गए। अब इसे लेकर निगम की जमकर किरकिरी हो गई। सोशल मीडिया में लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। इसे संज्ञान में लेकर आयुक्त ने निलंबन की कार्रवाई कर दी है। आयुक्त द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है कि रावण का पुतला तैयार कराने में बड़ी लापरवाही बरती गई है, जिससे नगर निगम की छवि धूमिल हुई है। रावण का सिर नहीं जलने पर राजेंद्र यादव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं 4 अन्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निगम के प्रभारी आयुक्त और ईई राजेश पद्मवार ने कहा कि रावण बनाने वाले को एक भी रुपये नहीं दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here