0
103

मेधावी छात्रवृत्ति सहायता योजना से सुगना की सपना हुई साकार

,,,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,

योजनार्न्तगत नर्सिंग की पढ़ाई हेतु श्रम विभाग ने चारों वर्ष की फीस हेतु दिया 1 लाख 83 हजार रुपये की सहायता राशि
बीजापुर श्रम विभाग श्रमिकों के हित में कार्य करता है। राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं उनके कल्याणकारी योजनाओं से श्रमिकों को लाभान्वित कर उन्हें विकास एवं प्रगति मार्ग पर चलने में सहायता करता है। श्रमिकों के हित में रहकर उन्हें सरकार द्वारा प्राप्त अधिनियमों एवं अधिकारों के प्रति जागरुक करना जिससे श्रमिक अपने अधिकारों का लाभ प्राप्त कर उन्हें अस्तित्व में ला सकें। इसके अलावा श्रम विभाग बाल श्रम के रोकथाम, बंधक श्रमिक पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दे रही हैं। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण हेतु छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ अंसगठित कर्मकार कल्याण मंडल एवं छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित किये गये हैं। जिसके अंतर्गत श्रमिकों एवं उनके परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित मेधावी छात्रवृत्ति सहायता योजना के तहत् ग्राम सागमेटा निवासी कु.सुगना पिता श्री मलैया कोटे को नर्सिंग कोर्स पूर्ण करने हेतु लगातार 4 वर्षों तक कुल 1 लाख 83 हजार रुपए प्रदान किया गया। जिसमें प्रथम वर्ष 48 हजार, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष 45-45 हजार रुपए प्रदान किया। छत्तीसगढ़ शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित होकर कु. सुगना बताती है कि मेरी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी कि स्वयं के व्यय पर मैं नर्सिंग की पढ़ाई कर सकूं किन्तु छत्तीसगढ़ शासन एवं श्रम विभाग की मेधावी छात्रवृत्ति योजना से मेरा सपना साकार हुआ, समय पर फीस जमा हो जाने से बिना किसी व्यवधान के मैने चारो वर्ष की पढ़ाई बहुत ही आसानी से कर लिया।
इस योजना से मेरे जैसे कई गरीब विद्यार्थियों का सपना पूरा हो रहा है। जिसके लिए मैं छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन का सदैव आभारी रहूंगी क्योंकि मुझे पढ़ाई के साथ-साथ पढ़ाई पूरी होने पर कलेक्टर दर पर नौकरी भी दिया गया। शासन की इस योजना से लाभान्वित होकर मैं बहुत खुश हूॅ और पूरी लगन एवं समर्पण भाव से उप स्वास्थ्य केन्द्र सागमेटा में अपनी सेवाएं दे रही हूॅ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here