*रामलीला आजादी के लगभग 72 वर्षों से लगातार रामलीला का आयोजन ग्रामीणों के द्वारा…..मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
90

*ग्राम बनसागर में रामलीला का आयोजन चार दिवसीय किया गया रामलीला आजादी के लगभग 72 वर्षों से लगातार रामलीला का आयोजन ग्रामीणों के द्वारा मंचन किया जाता है* । नरहरपुर/ बनसागर/ कांकेर/ 5 अक्टूबर 2022 विकासखंड नरहरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बन सागर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय रामलीला का कार्यक्रम आयोजित किया गया है ज्ञात हो कि ग्राम वन सागर में आजादी के बाद से रामलीला का आयोजन किया जाता है जो कि *लगभग 72 वर्षों* से परंपरागत रूप से प्रतिवर्ष रामलीला ग्रामीण अंचल के बाल कलाकारों के द्वारा रामायण के अंतर्गत रामलीला का प्रस्तुतीकरण किया जाता है इस वर्ष रामलीला का आयोजन किया गया है रामलीला आयोजन समिति के *प्रमुख मैनेजर लखनलाल कुंजाम रामकृष्ण पटेल* ने बताया है कि इस वर्ष रामलीला का आयोजन *आरियडया काड, किष्किंधाकाण्ड, लंका कांड, जिसके तहत कार्यक्रम में बाल कलाकारों के द्वारा रामायण वंदना, गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, शंकर पार्वती, राम दरबार, दुर्गा झांकी, शबरी मिलन, नारद गमन, मैदानों का आना, बाली सुग्रीव युद्ध, मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध, हनुमान सुग्रीव पर्वत पर जाना, राम हनुमान सुग्रीव का मिलन, कुंभकरण वध, सहित रामायण के अन्य भागों का* राम लीला कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति किया गया इसके अलावा राम रावण का युद्ध राज तिलक का कार्यक्रम भी दिखाया गया जिसमें ग्रामीण अंचल आसपास के ग्रामीण कार्यक्रम का आनंद उठाया कार्यक्रम में कलाकारों के अंतर्गत आयोजन समिति के *सदस्य सूरज लाल वटटी कृष्ण कुमार मंडावी, श्रवण साहू, किशन कुंजाम, राम कुमार निषाद आरडी वटटी मनोज कुमार ,कुंजाम रमेश कुमार साहू अहिलू राम सलाम भानु राम नेताम वैदूराम साहू बाबूलाल गंजीर रैन चक्रधारी रामजीवन पटेल नवल सोरी भूपेंद्र कुंजाम चेतन परडोटी उमेश साहू रोहित साहू भक्तू साहू* एवं अन्य ग्रामीण कलाकार रामलीला कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here