*थाना मानपुर में शांति समिति का बैठक आयोजन किया गया……पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर के साथ मनीष कौशिक की रिपोर्ट*

0
115

नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीवाली व ईद –मिलादुननबी के अवसर पर थाना मानपुर में शांति समिति का बैठक आयोजन किया गया ”
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला मानपुर अं0चौकी श्री वाय अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मानपुर श्री पुपलेश कुमार के मार्ग दर्शन पर आज दिनांक 25.09.2022 को थाना परिसर मानपुर में श्रीमान एसडीएम महोदय अमित योगी , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री हरीश पाटिल, थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक लक्ष्मण केंवट, तहसीलदार मनोज रावटे के साथ साथ मानपुर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकगण ग्राम पंचायत मानपुर सरपंच हरीश लाटिया, राजू टांडिया, विकास जैन, भावेश जैन ,मदन साहू, भोजेश शाह मंडावी, गोविंद वालको, समीम तिगाला, राजू टांडिया, मनीष निर्मलकर, हंसराज मण्डावी, मनीष जैन उपस्थित् आये। आगामी दिनों में होने वाले दुर्गा पूजा, दशहरा, गरबा,सांस्कृतिक कार्यक्रम, विषर्जन , दीवाली व ईद–मिलादुननबी त्योहारों के संबध में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । क्षेत्र के सम्बंध में सामान्य चर्चा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here