कांग्रेस की रीतिनीति से प्रभावित होकर भाजपा समर्थित सरपंच लक्ष्मण पदामी सहित 7 ने थामा कांग्रेस का हाथ
बीजापुर
रविवार दोपहर को बीजापुर में कांग्रेस पार्टी की रीतिनीति से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत कोडोली के भाजपा समर्थित सरपंच लक्षमण पदामी ने अपने भाजपा समर्पित सात कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया।
भाजपा से कांग्रेस पार्टी प्रवेश करने वालो में कोडोली के सरपंच के अलावा सुरेश कडती, रमेश मंडावी, अनिल पदम्, घस्सूराम यादव, प्रवीण मंडावी, संतु राम मंडावी प्रमुख है।
बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी, ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, पीसीसी सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप, पीसीसी सदस्य एवं ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ज्योति कुमार, जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, ज़िला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता प्रवीण उद्दे, मीडिया प्रभारी राजेश जैन ने भाजपा से कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने वालो को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर आधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल कराये।
भाजपा से कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने वालों का पार्टी में स्वागत करते हुए एक सवाल के जवाब में बीजापुर के विधायक विक्रम माण्डवी ने कहा कि “प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल प्रदेश सहित बस्तर और बीजापुर जैसे अंदरूनी क्षेत्रो में लगातार विकास कर रहे है और लोगो से भेंट मुलाकात कर रहे है इससे प्रभावित होकर लोग भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे है। भविष्य में और भी बड़े तादात में भाजपा कार्यकर्ता काँग्रेस में प्रवेश करेंगे।”इस दौरान रतन लाल कश्यप, हीरा मंडावी, संतोष कडती, विशु विचामी, महेश खत्री उपस्थित थे।