*निषाद केंवट समाज का तीज मिलन एवं शपथग्रहण समारोह 28 सितंबर को मोहला में…..पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
384

*निषाद केंवट समाज का तीज मिलन एवं शपथग्रहण समारोह 28 सितंबर को मोहला में*

*मोहला मानपुर अं.चौंकी:-* “एक औरत को देने वाला सबसे बड़ा उपहार है, उनका सम्मान करना” इन्हीं भावनाओं को आत्मसात करने के उद्देश्य से मोहला मानपुर अं.चौंकी के नवीन जिला बनने के बाद जिला निषाद केंवट समाज एवं महिला प्रकोष्ठ जिला मोहला मानपुर अं.चौंकी के द्वारा प्रथम बार जिला स्तरीय *तीज मिलन समारोह* एवं समाज के नवीन क्षेत्रीय व पंचगैहा पदाधिकारियों का *शपथग्रहण समारोह* का भव्य आयोजन दिनाँक- 28 सितम्बर 2022 को समय- 11.00 बजे स्थान- सरस्वती शिशु मंदिर मोहला में रखा गया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री इन्द्रशाह मंडावी जी,विधायक मोहला मानपुर एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन होंगे एवं विशेष अतिथि के रुप में माननीय संजय जैन समाजसेवी मोहला, माननीय लगनूराम चंद्रवंशी अध्यक्ष ज.पं.मोहला, माननीय नोहरुराम कोरेटी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहला, माननीया गमिता लोन्हारे उपाध्यक्ष ज.पं.मोहला, माननीया सरस्वती ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत मोहला, माननीया लता साव कांग्रेस महिला कार्यकर्ता मोहला, माननीय अब्दुल खालिक जानू खान उप सरपंच ग्राम पंचायत मोहला की सौजन्य उपस्थिति रहेगी। इसी प्रकार हमारे विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीया सुशीला निषाद पूर्व प्रांतीय सचिव एवं उपाध्यक्ष जिला निषाद समाज राजनांदगाँव, पदमिनी निषाद अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ राजनांदगाँव,हेमलता निषाद सं.स.राज., चंद्रिका लारिया सलाहकार राज.,जगदीश राम निषाद अध्यक्ष जिला निषाद समाज मोहला मानपुर अं.चौंकी,द्रुपत मुन्ना निषाद अध्यक्ष जिला निषाद समाज राजनांदगाँव, बंशीलाल निषाद प्रदेश कार्यकारिणी छत्तीसगढ़ एवं उपाध्यक्ष जिला निषाद समाज मोहला मानपुर अं.चौंकी, शैलेन्द्री साबला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जिला निषाद समाज मो.मा.चौं.,सोनीराम निषाद मुख्य सलाहकार जिला निषाद समाज राज.,चैनकुमार सोनवानी मिडिया प्रभारी राज.,बहूरसिंह निषाद समाज प्रमुख मोहला, नरेन्द्रजय निषाद समाज प्रमुख मोहला, गोकुल निषाद समाज प्रमुख मोहला, संजीव निषाद महासचिव जिला निषाद समाज मो.मा.चौंकी सौजन्य उपस्थिति रहेगी।
समस्त निषाद समाज एवं महिला प्रकोष्ठ जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौंकी द्वारा इस कार्यक्रम में समस्त निषाद बंधूओं को महिला पुरुषों सहित सौजन्य उपस्थिति प्रदान करने की अपील किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here