थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत पिकअप वाहन में रसद सामग्री लूट एवं आगजनी की घटना में शामिल दो माओवादी गिरफ्तार,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,
कब्जे से विस्फोटक एवं लूट की राशन सामग्री बरामद बरामद,,,,,
थाना तर्रेम और कोबरा 210 की संयुक्त कार्यवाही,,,
बीजापुर:::::जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान कोबरा 210 एवं थाना तर्रेम का संयुक्त बल पेगड़ापल्ली की ओर निकली थी । अभियान के दौरान पेगड़ापल्ली के जंगलों से 02 संदिग्धों को पुलिस पार्टी को देखकर लुकते छिपते भागते हुये देखकर धेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़े गये माओवादी के कब्जे से जिलेटीन, कार्डेक्स वायर, एवं डेटोनेटर बरामद किया गया । पूछताछ पर अपना नाम:-
1. कारम लच्छु पिता पाण्डू उम्र 34 वर्ष निवासी पेगड़ापल्ली ओयाम पारा थाना तर्रेम ,
2. बारसे मोटू पिता भीमा उम्र 30 वर्ष निवासी पेगड़ापल्ली ओयाम पारा थाना तर्रेम,
पकड़े गये माओवादी दिनांक 18.09.2022 को पेगड़ापल्ली एवं सारकेगुड़ा कैम्प के मध्य से पिकअप वाहन से सामग्री लूट एवं आगजनी की घटना में शामिल थे । पकड़े गये माओवादियों से मेमोरण्डम कथन के आधार पर इनके घर से लूट की राशन सामग्री चावल बरामद किया गया ।
थाना तर्रेम में उपरोक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है ।