भोपालपटनम घड़ी दुकान से मोबाईल और घड़ी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से मोबाईल और घड़ी बरामद, थाना भोपालपटनम की कार्यवाही,,,,,
भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,,
मोबाइल दुकान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार ,
कब्जे से मोबाइल फोन, घडी बरामद,
भोपाल पटनम:::::::::: दिनांक 08-09/07/2022 की दरम्यानी रात अज्ञात चोर द्वारा भोपालपटनम् स्थित खान वाॅच सेंटर की छत की प्लाई काटकर दुकान से मोबाइल विवो वाय 01एस-01 नग, विवों वाय 15एस -01 नग, इंटेल विजन 2 एस-01 नग, एंकर वाटर प्रुफ घंडी-02 नग, सीसीटीव्ही की पुरानी हार्ड डिस्क जुमला कीमति 30500/- चोरी कर ले गया था ।
रिपोर्ट पर थाना भोपालपटनम् में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर भोपालपटनम् राजापारा निवासी मनोज तलाण्डी पिता स्व0 कामेश्वर के घर पर दबिश देकर बारीकी से पूछताछ करने पर घर की आलमारी से चोरी का मोबाइल एवं घडी आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया ।
प्रकरण के आरोपी मनोज तलाण्डी के विरूद्ध थाना भोपालपटनम् में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।